img

पाकिस्तान में बीते कई दिनों से हालात बेहद खराब हैं. देश बीते कुछ महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस बीच अब सरकार ने सभी सरकारी कंपनियों को बेचने का फैसला किया है. इसको लेकर पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में आरोप लगाए जा रहे हैं. पीओके में भी लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. इसी पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने अपने देश को आईना दिखाया है.

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य सैयद मुस्तफा कमाल ने भारत के चंद्र मिशन का जिक्र करते हुए भारत की उपलब्धियों की तुलना कराची की खराब स्थिति से की है।

मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के नेता सैयद ने नेशनल असेंबली में अपने भाषण में कहा कि आज कराची की स्थिति यह है कि जहां दुनिया चांद पर जा रही है, वहीं कराची में बच्चे सीवर में गिरकर मर रहे हैं। उसी स्क्रीन पर भारत के चांद पर उतरने की खबर आती है और ठीक दो सेकेंड बाद कराची में एक बच्चे के खुले सीवर में गिरने की खबर आती है.

सांसद सैयद मुस्तफा ने कराची में ताजे पानी की कमी का भी जिक्र किया. 'कराची में 70 लाख और पाकिस्तान में 2.6 करोड़ से अधिक बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जा सकते। सैयद मुस्तफा ने यह भी कहा कि हालांकि कराची पाकिस्तान का राजस्व इंजन है और वहां साफ पानी नहीं है।

--Advertisement--