img

केदारनाथ धाम की यात्रा अब और आराम दायक होने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन (central road transport) और राजमार्ग मंत्रालय अब कुंड और सोनप्रयाग के मध्य एक आप्शनल हाईवे का निर्माण करेगा, जो चुन्नी मोड़-कालीमठ से होकर गुजरेगा। इसके बनने से जहां केदार धाम की दूरी कम होगी वहीं यहां आने वाले लोगों को गौरीकुंड के भीषण जाम से भी राहत मिलेगी.

मिली खबर के अनुसार, अभी केदारनाथ यात्रा के दौरान गौरीकुंड में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं। कई लोग वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेते हैं। अब मंत्रालय इस वैकल्पिक मार्ग को बतौर हाईवे की तरह बनाया जा रहा है। 27 किमी का यह हाईवे बनेगा, जिसमें सात किमी की एक टनल भी बनाई जाएगी।

राज्य सरकार ने इसकी विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) बनाने का टेंडर निकाला है। अगर यह मार्ग बन जाएगा तो इससे केदारनाथ की यात्रा करने वालों को आराम हो जाएगी। केदारनाथ से वापसी में तीर्थयात्री कालीमठ तिराहे से चुन्नी बैंड कुंड होते हुए चोपता बदरीनाथ भी जा सकेंगे।
 

--Advertisement--