छत्तीसगढ़ के बहुमूल्य पेड़ों से घिरे बीजापुर जिले के मद्देड़ बफर जोन में सागौन तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां बुधवार की देर शाम वन विभाग ने नाकेबंदी कर पिकअप वाहन चालक को अरेस्ट किया है।
जंगल विभाग के रेंजर अजय कावरे ने आज कहा कि 10 मई की देर शाम वन विभाग ने नाकेबंदी कर पिकअप वाहन की तलाशी कर रहे थे, तलाशी के दौरान देखा कि वाहन पूरी तरह से खाली है, मगर ड्राइवर की रवैये से सन्देह हुआ तो वाहन के पीछे देखने से पता चला कि मूवी पुष्पा की तर्ज पर उसमें नचे की तरफ एक सिक्रेट बॉक्स बना हुआ है, जब उस बॉक्स को खोला गया तो उसमें सागौन के 3 चौकोन चिरान बरामद हुए।
पूछताछ में पिकअप वाहन के ड्राइवर ने बताया कि अपने वाहन मालिक के कहने पर इससे पहले भी वह इसी वाहन से कई मर्तबा सागौन चिरान ले जा चुका है और तेलंगाना के करीमनगर के नजदीक किसी टिम्बर मार्ट में सप्लाई करता है। फिलहाल वन विभाग द्वारा वाहन को जब्त कर ड्राइवर एवं एक सहयोगी पर वन अधिनियम के अंतर्गत एक्शन लिया गया है।
--Advertisement--