img

हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में बीती आठ तारीख को अतिक्रमण हटाने के दौरान विद्रोहियों के उपद्रव के बाद से क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। प्रशासन की तरफ से लोगों को हर जरुरी चीज और दवाइयां पूर्ति की जा रही है। इसी के अंतर्गत बच्चों और गर्भवती महिलाओं के दवा इलाज के लिए डॉक्टर तैनात किए गए हैं।

डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों एवं प्रेग्नेंट औरतों के उपचार के लिए डॉक्टर तैनात किए गए हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में बच्चों और प्रेग्नेंट औरतों के उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनभूलपुरा में बाल रोग विशेषज्ञ महिला व प्रसूति चिकित्सक व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को भी तैनात किया गया है। और तो और अस्पताल में पैथोलॉजी की सेवा भी शुरू की गई है।

तो वहीं, एक अन्य अफसर ने शिक्षा विभाग के कर्चमारियों को आदेश दिया कि तथाकथित मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों की लिस्ट तैयार करते हुए उनका प्रवेश निकटतम विद्यालय में करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चों की शिक्षा का कार्य प्रभावित ना हो।

--Advertisement--