अमिताभ बच्चन को लता मंगेशकर अवॉर्ड का ऐलान, जानें क्यों दिया जाता है ये सम्मान

img

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर मेमोरियल फाउंडेशन ने संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा, पत्रकारिता और सामाजिक कार्य के क्षेत्र के दिग्गजों को हर साल दिए जाने वाले मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार और लता मंगेशकर पुरस्कार की घोषणा की है। इस साल का लता मंगेशकर पुरस्कार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा। दोनों पुरस्कारों की घोषणा मंगेशकर परिवार के प्रभुकुंज स्थित आवास पर आयोजित एक मीडिया सम्मेलन में की गई।

हृदयनाथ मंगेशकर ने घोषणा की कि लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार पद्म विभूषण अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा। रूपकुमार राठौड़ को हाल ही में नागपुर में संपन्न सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार में 'सुर ज्योत्सना आइकन इन म्यूजिक अवार्ड' से सम्मानित किया गया। अब राठौड़ को संगीत की लंबी सेवा के लिए दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है।

बता दें कि दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्य तिथि 24 अप्रैल को शाम 6:30 बजे विले पार्ले के दीनानाथ मंगेशकर थिएटर में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर हृदयनाथ मंगेशकर एक संगीत कार्यक्रम 'श्रीशारदा विश्वमोहिनी लतादीदी' के जरिए भारत रत्न लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि पेश करेंगे.

Related News