राजस्थान में इस बार विधानसभा इलेक्शन में उदयपुर का जो कन्हैयालाल हत्या कांड हुआ वो एक बड़ा मुद्दा है। कल जब प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर आए तो मेवाड़ के क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के बयान में उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर हत्याकांड का एक बडा उदघोष रहा।
पीएम ने मंच से कहा कि कांग्रेस राजस्थान में तुष्टीकरण की राजनीति करती है। जिस तरीके से आतंकियों ने उदयपुर में एक कांड को अंजाम दिया वहां पर उस मामले में कांग्रेस सरकार का रुख यह दिखाता है कि कितनी निष्पक्ष सरकार गहलोत की रही है।
हालांकि पीएम के इस बयान पर सीएम गहलोत ने भी आज पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पीएम को यह बयान उनके मंत्रिमंडल के या फिर उनके पार्टी के किसी करीबी ने बताया है जो कि पीएम को उन्होंने गलत बयान बताया है। गलत मंच से बोलने के लिए कहा अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि जो बयान पीएम मोदी ने दिया है यह लोकतांत्रिक नहीं है बल्कि पीएम का पद एक बड़ा पद होता है। ऐसे पद पर बैठकर ऐसे बयान देना अच्छी बात नहीं।
आपको बता दें कि कन्हैयालाल मर्डर केस निरंतर चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। ये दिखाता है कि गहलोत सरकार कई मायनों में विफल भी रही है। हालांकि इस मामले में यह देखना है कि अब यह बयानबाजी कितने दूर तक जाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
--Advertisement--