Up Kiran, Digital Desk: चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना इलाके में उदयपुर चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर मंगलवार सुबह एक भीषण दुर्घटना घटी। तेज रफ्तार से आई कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार की गति इतनी अधिक थी कि बोनट से उछलकर इंजन सर्विस रोड से भी काफी दूर जा गिरा। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है।
भादसोड़ा थानाध्यक्ष महेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे यह घटना घटी। एक कार उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही थी। इस दौरान भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नरधारी गांव के पास कार सिक्सलेन के बीच में रखे सीमेंट के डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद आसपास के राहगीरों और ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। एक व्यक्ति कार में फंस गया था, जिसे मुश्किल से बाहर निकाला गया। लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल कर उसे चित्तौड़गढ़ भेजा। हालांकि, ग्रामीणों ने बताया कि दो लोग मौके पर ही मृत पाए गए थे। यह सभी लोग उदयपुर के निवासी थे।
पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिवारवालों को सूचना दी। शव की पहचान और पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। घायल की पहचान प्रवीण के तौर पर हुई है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे के प्रबंधक नरेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान गोविंदसिंह समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
तेज रफ्तार की वजह से हादसा होने का अनुमान
भादसोड़ा थानाध्यक्ष महेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि प्राथमिक तौर पर इस दुर्घटना का कारण तेज गति को माना जा रहा है। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ जा रही कार की गति बहुत तेज थी, यही कारण था कि सीमेंट के बड़े ब्लॉक से टकराने के बाद इंजन भी उछलकर दूर जा गिरा। पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया है। वहीं, पूर्व प्रधान गोविंदसिंह ने कहा कि हाईवे पर वाहनों की तेज गति के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। यदि वाहनों की गति कम हो, तो दुर्घटनाओं की संभावना भी घट जाएगी।
_1614200338_100x75.png)
_1033829155_100x75.png)
_1445914239_100x75.png)
_1498040150_100x75.png)
_657260666_100x75.png)