img

अक्टूबर की 5 तारीख से भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड vs न्यूजीलैण्ड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में मेजबान टीम इंडिया फेवरेट मानी जा रही है। मगर इस बीच एक ऐसा संयोग सामने आया है जो इस बात की गवाही दे रहा है कि टीम इंडिया इस बार खिताबी जीत दर्ज करने वाला है। आइए आपको भी बताते हैं क्या है वो संयोग।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा संयोग है जो भारत की जीत की ओर इशारा कर रहा है। तो आपको बता दें कि साल दो हज़ार 15 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप जीता था उससे ठीक पहले कंगारू टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनी थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी ट्रॉफी जीतने से पहले रैंकिंग में नंबर वन बन गए थी। अब वे खिताबी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं तो खिताबी जीत के संयोग भारत के साथ हैं।

हालांकि देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इस क्रम को आगे बढ़ाने में कामयाब होती है या फिर नहीं। आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन स्थान पर काबिज। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेले जारी वनडे सीरीज के पहले मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। 8 अक्टूबर से भारत करेगा शुभारंभ।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। मगर टीम इंडिया पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी क्योंकि हाल ही में उन्होंने वनडे सीरीज में कंगारूओं को हराया है।

 

--Advertisement--