छत्तीसगढ़ में डेंगू के मरीज निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। बात करें भिलाई की तो यहां पर भी डेंगू के केसेज में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। टाउनशिप के सेक्टर दो, तीन, चार और 6 में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। निरंतर बढ़ रही मरीजों की संख्या के चलते उन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती होना पड़ रहा है।
आपको बता दें सिर्फ भिलाई में ही डेंगू के 50 से ज्यादा पॉजिटिव केसेज हो गए हैं। बात करें 10 अगस्त की तो गुरुवार को यहां पर आठ मरीज और मिले। इसमें सबसे ज्यादा मामले भिलाई टाउनशिप के सेक्टर दो, तीन, चार और छह से आ रहे हैं। आपको बता दें इससे पहले बीएसएफ के पाँच जवान भी डेंगू से ग्रसित हो चुके थे।
डेंगू का खतरा निरंतर बढ़ रहा है और इसको देखते हुए डेंगू के मरीजों की डोर टू डोर जांच शुरू हो गई है। इसके साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
सुबह और शाम को अनिवार्य रूप से खिड़की और दरवाजे बंद रखें। खासतौर पर इस दौरान छोटे बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है।
--Advertisement--