हमास का खौफ या ईरान का रौब! जानें इजरायली सेना के खुफिया प्रमुख ने क्यों छोड़ा अपना पद

img

इजराइल के सैन्य खुफिया के सबसे मुख्य अहरोन हलीवा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने माना है कि उनकी गलती की वजह से उन्हें हमास के अटैक का पता नहीं चला और बहुत भारी नुकसान हो गया। बीते वर्ष सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी संस्था हमास के हमले को रोकने में विफलता के चलते सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने ये बात बताई।

यहूदी फौज ने एक्स पर पोस्ट किया कि जनरल स्टाफ के चीफ हेर्जी हलेवी के समन्वय में, खुफिया निदेशालय के प्रमुख एमजी अहरोन हलीवा ने आज इस्तीफा दे दिया है। वे खुफिया निदेशालय के प्रमुख के रूप में सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर हुए अटैक को रोकने में नाकाम रहे थे।' सैन्य खुफिया प्रमुख हलीवा हमास के हमले संबंधी नाकामी को लेकर पद छोड़ने वाले पहले सीनियर इजरायली अफसर हैं।

आपको बता दें कि सात अप्रैल को मिस्र की राजधानी काहिरा में इजरायल-हमास चर्चा का एक नया दौर शुरू हुआ। बैठक में युद्धविराम प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों द्वारा अपनाई गई तीन-चरणबद्ध योजना के पहली बार में 900 फिलिस्तीनी नागरिकों के बदले में 40 इजरायली लोगों की रिहाई का प्रावधान किया गया था। हमास ने इस प्रपोजल को खारिज कर दिया और कहा कि वो क्षेत्र में युद्ध को स्थाई रूप से खत्म करने के लिए अपनी रणनीति पेश करेगा।

Related News