गुजरात हाईकोर्ट ने अलग अलग पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिनमें इंग्लिश स्टेनो ग्रेड- II, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (डीएसओ), कंप्यूटर ऑपरेटर (आईटी सेल), ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर, गुजराती स्टेनो ग्रेड- II और ग्रेड- III आदि शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू हो चुकी है।
अप्लाई करने की लॉस्ट डेट 15 जून 2024 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। यदि आवेदन पत्र में किसी प्रकार का सुधार या बदलाव करना हो, तो इसके लिए 17 से 19 जून 2024 तक का समय निर्धारित किया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार गुजरात उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म के साथ-साथ भर्ती से संबंधित सभी जरुरी जानकारी और दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं।
पदों की डिटेल्स
इंग्लिश स्टेनो ग्रेड- II - 54
- योग्यता - ग्रेजुएशन। व कंप्यूटर बेसिक नॉलेज। इंग्लिश शॉर्टहैंड 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड।
- ऐज लिमिट - 18-35 वर्ष।
डिप्टी सेक्शन अधिकारी - 122
- योग्यता - ग्रेजुएशन। व कंप्यूटर बेसिक नॉलेज।
- ऐज लिमिट - 18-35 वर्ष।
कंप्यूटर ऑपरेटर- 148
- योग्यता - बीसीए या आईटी या कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री। एवं डाटा एंट्री ऑपरेशन/कंप्यूटर/ एप्लीकेशन/कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में कम से कम
- एक वर्ष की अवधि का डिप्लोमा
- ऐज लिमिट - 18-35 वर्ष।
चालक - 34
10वीं पास, लाइसेंस व अनुभव।
- कोर्ट अटेंडेंट - 208
- कोर्ट मैनेजर - 21
- गुजराती स्टेनो ग्रेड- II - 214
- गुजराती स्टेनो ग्रेड-III -307
- प्रोसेस सर्वर/बेलिफ - 210
--Advertisement--