घटना गरियाबंद जिले के छुरा एकलव्य स्कूल की है। जहां छुरा के छात्र छात्राएं विद्यालय की अव्यवस्था को लेकर पैदल मार्च निकाल दिए। अव्यवस्था से नाराज छात्र छुरा से 30 किमी दूर गरियाबंद जिला मुख्यालय जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। इसके पहले भी विद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र हल्ला मचा चुके हैं।
वही इस मामले को लेकर एबीवीपी छात्र संगठन के द्वारा प्रदर्शन करने पर पाँच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था और कुछ घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिए। पैदल जा रहे छात्रों की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया और कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी तत्काल वहां पहुंचे। जिसमें एसडीएम और बीएसए मौजूद थे।
उनके समझाइश के बाद बच्चे वापस लौटे। बच्चों को कार और बस के द्वारा विद्यालय वापस लाया गया। बच्चों का पालकों के साथ विद्यालय में बैठकर अफसरों ने बैठक कर समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ है।
--Advertisement--