QR कोड और बॉर कोड में क्या है अंतर, क्लिक कर जानें

img

आपने बहुत लोगों के मुंह से सुना होगा कि क्यूआर कोड दे दो, पेमेंट करनी है। तुम्हारा क्यूआर कोड क्या है? तो ये जो क्यूआर कोड है उसको अक्सर लोग कन्फ्यूज कर लेते हैं बार कोड में और बहुत लोग आज के टाइम में नहीं समझ पाते कि क्यूआर कोड और बारकोड दोनों ही अलग से एक कोड नहीं है। मगर ये कन्फ्यूजन सॉल्व किया जा सकता है। आईये जानते हैं क्यूआर कोड क्या होता है और बारकोड क्या होता है। 

सबसे पहली चीज दोनों का इस्तेमाल जो है वो काफी हद तक एक ही पर्पस के लिए किया जाता है। इनको स्कैन करके ही यूज किया जाता है। मगर दोनों के इस्तेमाल जो है वो बिल्कुल अलग है। इसके अलावा दोनों ही जो टर्म है एक दूसरे से काफी मिलती जुलती है। मगर इनका जो पर्पस है वो बहुत अलग है।

तो पहले समझते हैं क्यूआर कोड क्या होता है। तो क्यूआर कोड को नॉर्मल शब्दों में क्विक रिस्पॉन्स भी कहा जाता है और बहुत सारे लोग इसको बारकोड भी कहते हैं और उसका एडवांस वर्जन कहते हैं। तो इसकी जो शेप है वो शेप होती है और इसमें बारकोड की तुलना में बहुत सारी जानकारी एक बार में स्टोर की जा सकती है और मेनली इसका इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए ही किया जाता है। तो आप कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करते हैं तो वो आपको एक लिंक पर ले जाता है और इसका यूज यूपीआई आईडी या फिर यूपीआई पेमेंट, ऑनलाइन पेमेंट इन सब के लिए किया जाता है।

जानें बारकोड क्या होता है

अब समझ लेते हैं बारकोड क्या होता है तो बारकोड में क्यूआर कोड के मुकाबले कम इंफॉर्मेशन से होती है। साथ ही एक बहुत पुराना पैटर्न है जो हम सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका जो यूज किया जाता है वो कमर्शियल कामों के लिए किया जाता है। साथ ही बारकोड को एक ऑप्टिकल डिवाइस के जरिए ही रीड किया जा सकता है और बारकोड में आपके किसी ऑब्जेक्ट या फिर किसी वेबसाइट से भी लिंक होता है। जैसे कोई आपने प्रोडक्ट खरीदा है और आप पहचान करना चाहते हैं कि क्या ये प्रोडक्ट असली है, नकली है तो आप बारकोड से उसकी सभी जानकारी को स्कैन कर सकते हैं। तो बारकोड का जो इस्तेमाल है किसी भी सामान की जानकारी को स्टोर करने के लिए किया जाता है। 

Related News