img

सपा द्वारा मेरठ से फिर अपना प्रत्याशी बदलने की खबर पर विधायक अतुल प्रधान ने कड़ी नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि पार्टी मेरठ सीट पर अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को टिकट दे सकती है। टिकट कटने की चर्चा पर अतुल प्रधान ने कहा है, ''अगर टिकट कटा तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।''

सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने अतुल प्रधान को अपने कार्यालय बुलाया, जहां अखिलेश यादव ने उनसे कहा है कि वह मेरठ से चुनाव न लड़ें। इस पर अतुल प्रधान ने कहा कि अगर टिकट कटा तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अतुल प्रधान ने कहा, "राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फैसला स्वीकार्य है! जल्द ही साथियों के साथ बैठकर बात करेंगे।"

अतुल प्रधान सरधना सीट से विधायक हैं और उन्होंने विधानसभा इलेक्शन में बीजेपी नेता संगीत सोम को हराया था। इससे पहले एसपी ने इस सीट पर प्रत्याशी बदलते हुए भानु प्रताप की जगह अतुल प्रधान को टिकट दिया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि अतुल प्रधान एक बार फिर इस सीट से उम्मीदवार बदलने की खबर से नाराज हैं।