img

आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है और सवेरे सवेरे अमूल ने गुजरात के लोगों को करारा झटका दिया है. अमूल दूध के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं।

अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, गाय का दूध, स्लिम एंड स्ट्रीम, गाय का दूध, भैंस का दूध अब 2 रुपए महंगा हो गया है। इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। अमूल ने 6 महीने में दूसरी बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

जानकारी के अनुसार, नई कीमतें आज से प्रभावी होंगी। अब नई कीमतों के हिसाब से अमूल गोल्ड 64 रुपए, अमूल शक्ति 58 रुपए और अमूल फ्रेश 52 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। इसके अलावा भैंस के दूध के दाम में चार रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जो अब 34 रुपए प्रति 500 ​​एमएल बिकेगा।

अमूल ने दूध के दाम क्यों बढ़ाए?

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उत्पादन और लागत में वृद्धि के कारण अमूल दूध की कीमतें बढ़ी हैं। कंपनी ने कहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल चारे के दाम में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

कंपनी ने कहा है कि इसी वजह से दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने कहा कि लागत में वृद्धि से किसानों की श्रम लागत में पिछले साल की तुलना में 8-9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

हर महीने बढ़ रहे हैं दूध के दाम

पिछली बार अमूल कंपनी ने अक्टूबर 2022 में दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी और आज उसने 3 फरवरी को दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. ऐसे में अक्टूबर 2022 से फरवरी 2023 तक दूध के दाम औसतन 1 रुपए प्रति माह की दर से बढ़े हैं।

--Advertisement--