असम की राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की सैलरी के साथ दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में चार % की बढ़ोतरी की है। इस तरह अब असम सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर सैलरी का 50 % हो गया है।
ये ऐलान राज्य के सीएम डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज राजधानी दिसपुर स्थित लोक सेवा भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए किया।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों बढ़ाए गए महंगाई भत्ता के बराबर असम सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे दिया है। ये बढ़ा हुआ भत्ता चालू वर्ष की एक जनवरी से लागू होगा। जबकि, कर्मचारियों को डीए अप्रैल के वेतन से मिलना शुरू होगा।
आपको बता दें कि तीन महीने के महंगाई भत्ते का बकाया मई, जून व जुलाई के वेतन के साथ कर्मचारियों को दिया जाएगा। इस तरह सीएम ने रंगाली बिहू के मौके पर अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने का ऐलान किया है।
--Advertisement--