img

WTC के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से जुड़ी है।

दरअसल राहुल एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार है। आईपीएल दो हजार तेईस के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे।

लखनऊ राजस्थान के बीच खेले गए मैच में फील्डिंग करते वक्त राहुल को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जिसके बाद बीच टूर्नमेंट से ही बाहर हो गए। चोट के बाद उनको सर्जरी की सलाह दी गई।

ब्रिटेन में राहुल की सफल सर्जरी हुई और अब फिर से वापसी की राह पर है। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो एशिया कप से भारतीय टीम में कमबैक करेंगे। एशिया कप सितम्बर में खेला जाएगा और इसके बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप दो हजार तेईस का आयोजन होगा।

इन दो बडे़ टूर्नमेंट को देखते हुए राहुल का तेजी से रिकवरी करना टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छे संकेत है। बता दें कि चोट के कारण ही खेल राहुल ने खुद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर कर लिया था।

 

--Advertisement--