भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी गुड न्यूज है। छत्तीसगढ़ सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ अब भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा। ऊर्जा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
पहले टाउनशिप में रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता था, क्योंकि उन्हें बीएसपी प्रबंधन विद्युत आपूर्ति करता है। लंबे समय से वहां के लोग हाफ बिजली बिल योजना के तहत छूट देने की मांग कर रहे थे। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इसे लेकर पहले भी पहल की थी और आखिरकार छत्तीसगढ सरकार ने बीएसपी कर्मियों को बड़ी सौगात दी है।
बता दें कि बिजली बिल हाफ योजना के तहत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर 50% तक की छूट सरकार देती है। फरवरी 2019 से शुरू हुई इस योजना का लाभ 42 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिल रहा है। इसमें अब तक 39 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में सरकार ने छूट दी है।
अब सरकार इस नए आदेश के बाद भिलाई टाउनशिप के 27,000 घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। यह योजना 1 सितंबर 2023 से लागू हो जाएगी। उपभोक्ताओं को जो छूट दी जाएगी उसकी भरपाई राज्य सरकार बीएसपी को बजट के जरिए देगी। इस आदेश के बाद बीएसपी क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है।
--Advertisement--