img

बीस ओवर वाले टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है। अगले सप्ताह से इस चर्चित टूर्नामेंट का रोमांच सबके सिर चढ़ेगा. 1 से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में टूर्नामेंट को खेला जाना है. इंडिया अपने मिशन की शुरुआत आयरलैंड के विरूद्ध करेगी. इस प्रतियोगिता में अब तक कुल 11 शतक लगे हैं. इस फेहरिस्त में सिर्फ एक ही इंडियन प्लेयर का नाम शामिल है।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत सन् 2007 में हुई थी और टीम इंडिया ने इसे जीतकर इतिहास लिखा था. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले ही सीजन में शतक देखने को मिला था. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम टूर्नामेंट में सबसे पहले शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2010 में दूसरा शतक आया जो हिंदुस्तानी खिलाड़ी के बैट से निकला था. इस सीजन में दो शतक लगाए गए थे और दोनों ही एशियन खिलाड़ी के नाम हैं।

टीम इंडिया की ओर से अब तक टी20 वर्ल्डकप में महज एक ही शतक बना है. भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर सुरेश रैना ने ये कमाल किया था. 2010 में साउथ अफ्रीका के विरूद्ध उन्होंने 101 रन की इनिंग खेली थी. तब से अब तक कोई और भारतीय ये काम नहीं कर पाया है।

--Advertisement--