यहां पर शरीर को हेल्दी रखने के लिए जिंदा दफन हो जाते हैं लोग

img

लोग वर्तमान में तंदुरुस्त रहने के लिए योगा करते हैं, जिम करते हैं, वरजिश करते हैं, अपने खान पान का ध्यान रखते हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां पर लोग हेल्दी रहने के लिए लिविंग फ्यूनरल का इस्तेमाल करते हैं। जी हां, लिविंग फ्यूनरल जिसमें लोग जिंदा रहते हुए दफन किए जाते हैं, वहां पर रहते हैं और वक्त बिताते हैं। तो आईये आपको बताते हैं कि कौन है वो देश जहां पर लोग स्वस्थ रहने के लिए ये कार्य कर रहे हैं।

हम जिस लिविंग फ्यूनरल की चर्चा कर रहे हैं, इसे साउथ कोरिया के लोग इन दिनों जीवन को बेहतर ढंग से समझने और सुधारने के लिए इस फ्यूनरल का सहारा ले रहे हैं। इसमें ये लोग मौत का एहसास कर रहे हैं। इस प्रोसेस के दौरान व्यक्ति 10 मिनट तक ताबूत में कफन ओढ़कर लेटा रहता है। साथ ही इससे पहले वो सारी रस्में की जाती है जो एक मनुष्य की मृ्तुय के बाद असल जिंदगी में की जाती है। यहां पिछले सात साल में करीबन 25 हज़ार लोग जिंदा रहते हुए भी अंतिम संस्कार की अनोखी प्रक्रिया से गुजर चुके हैं।

सन् 20212 में लिविंग फ्यूनरल की शुरुआत एक कंपनी ने की थी। इस प्रक्रिया को लेकर कंपनी का दावा है कि लोग स्वेच्छा से उनके पास आते हैं। उन्हें उम्मीद है कि जिंदगी खत्म होने से पहले मौत का एहसास करके वो अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं। जिन लोगों ने इस लिविंग फ्यूनरल को किया है और इस फ्यूनरल को करने वाले प्रोफेसरों का कहना है कि कम उम्र में भी मौत के बारे में सीखना और उसकी तैयारी करना बहुत जरुरी है इसलिए वहां पर इस लिविंग फ्यूनरल को लोग बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं।

Related News