छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम की दोहरी मार है। कहीं झमाझम बारिश से मानसून का कोटा फुल हो गया है तो कई शहरों में औसत से भी कम बारिश हुई है। इस बीच सरगुजा जिले में सूखे के हालात हैं, मगर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बाद अब आने वाले दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।
वहीं मौसम विभाग ने इस सीजन में 1 जून से लेकर 31 जुलाई के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार सरगुजा में अब तक 207.2 मिलीलीटर औसत बारिश हुई है, जिससे सूखे जैसे स्थिति है।
इसी तरह उत्तर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 348 से 4 मिलीलीटर ही बारिश हुई है। वहीं बलरामपुर में 326.1, बेमेतरा में 367.9, जांजगीर में 340 दो, जशपुर में 327, कबीरधाम में 298.2, कोण्डागांव में 405, कोरबा में 436, कोरिया में 433.5 मिलीमीटर और रायगढ़ में 433 206 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से काफी कम है।
--Advertisement--