img

जांजगीर चांपा जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी की नाम सुरेश सूर्यवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी भाठापारा जांजगीर है।

आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बोड़सरा निवासी सुरेश सूर्यवंशी से उसका प्रेम संबंध था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण किया और जब शादी करने की बारी आई तो शादी करने से इनकार कर रहा है।

साथ ही जान से मारने धमकी भी दे रहा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376, 506 भारतीय दंड विधान कायम किया गया। आरोपी सुरेश सूर्यवंशी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया। जिसे अऱेस्ट कर न्यायिक मंडल भेजा गया है।