![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/2025/02/Naxalite encounter_630842250.jpg)
Naxalite encounter: रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक जबरदस्त ऑपरेशन में बीजापुर जिले में 31 नक्सलियों को मार गिराया, जो कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन ने नक्सलियों को हक्का-बक्का कर दिया, जबकि दोनों ओर की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।
ये मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क के एक जंगली पहाड़ी पर हुई, जहां मारे गए नक्सलियों में कई खूंखार लोग और 11 महिलाएं भी शामिल थीं। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सुरक्षाबलों ने लगभग 100 किलोमीटर पैदल यात्रा की। खास बात ये है कि अभियान में महिला कमांडोज ने भी अहम भूमिका निभाई।
पुलिस अफसरों के मुताबिक, उन्हें नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमिटी, वेस्ट बस्तर डिवीजन और नेशनल पार्क एरिया कमिटी के कैडर की मौजूदगी की सूचना मिली थी। नक्सलियों ने इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगल में एक बैठक बुलाई थी, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि वे अपनी गतिविधियों को बढ़ाने की योजना बना रहे थे। आमतौर पर नक्सली मार्च से जून के बीच टेक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) का संचालन करते हैं।
बता दें कि सात फरवरी को छत्तीसगढ़ पुलिस की कॉम्बैट यूनिट्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बस्तर फाइटर्स को अलग-अलग दिशाओं से क्षेत्र में बुलाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि हमने सरप्राइज एलिमेंट को रणनीति के तौर पर इस्तेमाल किया, जिससे नक्सलियों को हमारी संख्या का अनुमान नहीं था।