शिक्षकों की फर्जी भर्तियों का खुलासा, एक ने ज्वाइन भी कर लिया और मिल रही सैलरी, विभाग में मचा हड़कंप

img

यूपी में टीचरों की फर्जी भर्ती का खुलासा हुआ है। उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नाम से ई-मेल किए गए नकली पैनल (शिक्षक लिस्ट) से शिक्षकों की भर्ती कर दी गई। नवंबर में जारी इस लिस्ट से नौ को नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए। इसमें से एक ने ज्वॉइन भी कर लिया था।

नकली शिक्षक को अब तक 2.59 लाख रुपये वेतन पेमेंट भी हो चुका है। माजरा सामने आने पर शिक्षा विभाग में हाहाकार मच गया। अपर शिक्षा निदेशक ने बीते कल को शाम लेटर जारी कर प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों को आगाह किया है। सूत्रों के मुताबिक, नकली लिस्ट ई-मेल के जरिए से जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ऑफिस आई थी। इनमें नौ अध्यापकों के नाम थे।

फर्जी लिस्ट के आधार पर मिर्जापुर की विनीता देवी (सामाजिक विज्ञान) ने मदन मोहन अग्रवाल इंटर कॉलेज में ज्वॉइन कर लिया। उन्हें सैलरी भी मिल रही है। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में वाराणसी की रिक्षा पांडेय ने सिविक्स प्रवक्ता पद पर ज्वॉइन करने के लिए प्रबंधक पर दबाव डाला। मैनेजर ने 27 फरवरी को कार्यभार लेटर तो जारी किया मगर शिकायत आयोग से कर दी। कंप्लेन का चलते बगैर पद के नियुक्ति करना था। आयोग ने जांच की तो पता चला जिस पैनल से मैडम को नियुक्ति पत्र मिला वो आयोग ने जारी ही नहीं किया था। ऐसे खुलासा हुआ। इंवेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है। 

Related News