img

अजमेर की टॉस्क फोर्स एवं पाली पुलिस ने बीती देर रात्रि ज्वाइंट ऑपरेशन कर बड़ी कार्रवाई की। इसमें अवैध पांच पिस्टल व कारतूस के साथ तीन आरोपितों को अरेस्ट किया है। इस गिरोह का हेड राजेश कुमावत कार्रवाई की भनक लगते ही भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है।

आरोपित मध्य प्रदेश से अवैध रूप से हथियार लाकर पाली, ब्यावर, अजमेर में बेचते थे। कुछ दिन पहले कंटालिया के शाहरुख को अवैध पिस्टल के साथ अरेस्ट किया था। जिसने बताया था कि उसने ये पिस्टल राजेश से खरीदी। ये लिंक मिलते ही पाली पुलिस उस पर नजर रखे हुए थी। बदमाश पाली जिले में हथियार बेचने की जुगत में थे।

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात्रि शिवपुरा थाना क्षेत्र के तीन लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से पांच पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। जो बदमाश क्षेत्र में बेचने वाले थे। हथियार तस्करी का मुखिया राजेश कुमावत हैं। जो डेढ़ साल पहले ब्यावर में हथियरों की खेप के साथ पकड़ा गया था। इन सब का करता धरता राकेश दो माह पहले ही जेल से छूटा और फिर से मध्य प्रदेश के जावेद से राजस्थान में गिरोह चला रहा था। सरगना के जेल से छूटते ही अजमेर एटीएस उसके पीछे लगी थी। मगर वह गुप चुप तरीके से हथियार तस्करी अपने सदस्यों के जरिए करा रहा था।

--Advertisement--