अगर प्रधानमंत्री मणिपुर घटना की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं तो उन्हें गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए और शाह को देश को जवाब देना चाहिए। ये कहना है छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का जिन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
डिप्टी सीएम ने मणिपुर की घटना को बेहद संवेदनशील बताते हुए कहा कि कांग्रेस समेत विपक्ष इस मुद्दे पर गृह मंत्री के बजाय प्रधानमंत्री से जवाब चाहता है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर पर संसद को संबोधित करना प्रधानमंत्री जी की जवाबदेही है। जिम्मेदारी है उसे नकारना। उसे ध्यान भटकाना राष्ट्र के प्रमुख के लिए शर्मनाक है।
बता दें कि मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावार है। विपक्षी दल चाहते हैं कि इस पर प्रधानमंत्री मोदी संसद में बयान दें।
--Advertisement--