
शाहजहांपुर॥ पुलिस अधीक्षक एस आनन्द जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन मे मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना कलान पुलिस को एक बडी कामयाबी हासिल हुई।
नये साल के पहले दिन थाना कलान पुलिस टीम थाना क्षेत्र मे कानून व्यवस्था बनाये रखने व तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी। तभी मुखबिर की सूचना पर समय करीब 7.05 बजे प्रातः गंगोरा तिराहे से अभियुक्त आस मोहम्मद खां पुत्र अली मुराद खां निवासी वार्ड नम्बर 8 डॉक्टर नजीर के पास कस्बा व थाना उसैहत बंदायू को 1100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध मे थाना कलान पर अपराध संख्या 01/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम आस मोहम्मद खां पुत्र अली मुराद खां निवासी वार्ड नं0 8 डा0 नजीर के पास कस्बा व थाना उसैहत बंदायू पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त से पूछताछ से जो तथ्य प्रकाश में आये है उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि गोरी फन्टा व चन्दन चौकी बार्डर से थारु जाति के लोगो के माध्यम से नेपाल राष्ट्रीय से मादक पदार्थ मंगाता है। जिसका सौदा होने पर महंगी कीमत मे चरस बेच देता हूँ।
गिरफ्तार अभियुक्त आस मोहम्मद खां पुत्र अली मुराद खां निवासी वार्ड नं0 8 डा0 नजीर के पास कस्बा व थाना उसैहत बंदायू का रहने वाला है।आरोपी के पास से 1100 ग्राम चरस बरामद की गई हैं अन्तर्राष्टीय बाजार मे जिसकिबकीमत 01 करोड रुपये बतायी जा रही हैं।जिले में लगातार मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड़ से सनसनी फैली हुई हैं।
--Advertisement--