img

Up Kiran, Digital Desk: नवादा शहर के रामनगर मोहल्ले में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने एक 20 साल के युवक को सबके सामने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मरने वाला लड़का कोई और नहीं बल्कि विपुल कुमार था जिसे इलाके में प्रशांत कुमार के नाम से भी जानते थे। यह खौफनाक वारदात इतनी जल्दी और बेरहमी से हुई कि देखने वाले भी सहम गए।

लोग बता रहे हैं कि विपुल अपने दो दोस्तों के साथ घर के पास चौराहे पर खड़ा था। बस गपशप चल रही थी। तभी अचानक दस बारह लड़के हाथों में मोटी-मोटी लोहे की रॉड लेकर वहां पहुंचे। न कुछ बोले न कुछ सुना। सीधे विपुल पर टूट पड़े। उसके दोनों दोस्त जान बचाकर भाग निकले मगर विपुल को घेर लिया गया। रॉड के एक के बाद एक वार पड़े। देखते ही देखते विपुल जमीन पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। कुछ ही मिनट में उसने दम तोड़ दिया।

मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता बबलू सिंह अभी तक सदमे में हैं। वे बार-बार यही कह रहे हैं कि उनके बेटे से किसी की कोई रंजिश नहीं थी। फिर यह हैवानियत क्यों हुई?

पुलिस वाले बयान दे रहे हैं कि अभी हत्या की असल वजह पता नहीं चल सकी है। एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम मौके से सबूत जुटा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे ऐसा दावा किया जा रहा है। लेकिन सच यह है कि वारदात को कई घंटे बीत चुके हैं और अभी तक एक भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे इलाके में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात हो गई और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है?