img

Up Kiran, Digital Desk: अगर आपको लगता था कि नैनीताल पुलिस में सब शांत चल रहा है तो आप गलत थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने एक झटके में पूरे जिले की पुलिस व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के मकसद से 20 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर के अफसरोँ के तबादले कर दिए गए हैं। आदेश आते ही तुरंत प्रभाव से लागू। अब नई कुर्सी पर नई जिम्मेदारी।

सबसे बड़ा बदलाव हल्द्वानी कोतवाली में हुआ है। पुराने थानाध्यक्ष अमर चंद शर्मा को शिकायत प्रकोष्ठ भेज दिया गया है और उनकी जगह अब इंस्पेक्टर विजय मेहता संभालेंगे पूरी कमान। भीमताल कोतवाली की कमान अब इंस्पेक्टर राजेश यादव के हाथ में होगी। रामनगर कोतवाली में दिनेश फर्त्याल नई पारी खेलेंगे जबकि सुशील कुमार बनभूलपुरा थाने की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।

उपनिरीक्षक स्तर पर तो जैसे कुर्सी का खेल ही चल रहा है। मुखानी थाने के पूर्व प्रभारी दिनेश जोशी अब मल्लीताल कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनकर आए हैं। बनभूलपुरा के सुशील जोशी अब मुखानी थाने की कमान संभालेंगे। भीमताल से संजीत कुमार राठौर को सम्मन सेल भेजा गया है तो भवाली से हर्ष बहादुर पाल सीधे बनभूलपुरा कोतवाली पहुंच गए हैं।

गर्जिया चौकी अब रमेश पंत के हवाले होगी। कैंची धाम चौकी की जिम्मेदारी सुनील धानिक को मिली है। तल्लीताल से वीरेंद्र बिष्ट को पीरूमदारा चौकी भेज दिया गया है। मेडिकल चौकी हल्द्वानी में भूपेन्द्र मेहता वरिष्ठ उपनिरीक्षक बने हैं जबकि काठगोदाम से रविंद्र राणा उसी चौकी के प्रभारी बन गए हैं।

बाकी बड़े नामों में मोहम्मद यूनुस अब मल्लीताल कोतवाली में तैनात होंगे। दीपक बिष्ट रामनगर कोतवाली में नई पारी शुरू करेंगे और जगवीर सिंह बनभूलपुरा से चलकर काठगोदाम थाने पहुंच गए हैं।