img

Up Kiran, Digital Desk: सोमवार की रात जब जयनगर के लोग नींद में डूबे थे, तब आसमान में कुछ ऐसी हलचल हुई, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। बिहार के मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा से लगे कमला बीओपी (BOP) इलाके में एक साथ 15 से 20 ड्रोन उड़ते देखे गए। ये ड्रोन भारतीय क्षेत्र की ओर से उत्तर-पूर्व दिशा में आए और कुछ ही पलों में नेपाल की तरफ लौट गए।

इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा बलों ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों के बीच भी चिंता और दहशत का माहौल गहरा गया है।

ड्रोन की उड़ान: संयोग या साजिश

ड्रोन उड़ने की जगह कोई भी हो, लेकिन सीमा क्षेत्र में उनका दिखना अपने आप में गंभीर संकेत देता है। 48वीं बटालियन SSB के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि जानकी नगर बीओपी क्षेत्र में ड्रोन देर रात नजर आए। खास बात यह है कि ड्रोन भारतीय क्षेत्र की तरफ से आए, वे सीधा नेपाल की ओर लौट गए और नेपाली अधिकारियों ने इससे पल्ला झाड़ लिया। यानी यह न तो नेपाल की ओर से आया ऑपरेशन था और न ही अब तक की जानकारी में किसी आधिकारिक एजेंसी द्वारा किया गया अभ्यास।

सीमा पर अलर्ट, दिल्ली तक सूचना

ड्रोन दिखने के फौरन बाद एसएसबी जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया, दिल्ली और दरभंगा एयरपोर्ट को जानकारी दी गई और नेपाली सुरक्षा एजेंसियों से तत्काल पूछताछ की गई, जिनका जवाब था हमारी कोई भूमिका नहीं है। फिलहाल जांच जारी है।