img

Up Kiran, Digital Desk: हल्द्वानी से दिल्ली की ओर जा रही एक प्राइवेट बस गुरुवार सुबह उस वक्त पलट गई जब कोई सोच भी नहीं सकता था। जगह थी एनएच-9 पर हाईटेक कॉलेज के ठीक पास। समय करीब सवा चार से पौने पांच बजे के बीच।

बस में कुल 24 लोग सवार थे। अचानक चालक को झपकी लगी और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीखें गूंज उठीं। कुछ ही मिनटों में हाईवे एंबुलेंस और पुलिस की टीम पहुंच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया कि 12 लोग इस हादसे में चोटिल हुए हैं। किसी की हालत गंभीर नहीं है लेकिन सभी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। बाकी बचे यात्रियों को दूसरी बस से सुरक्षित दिल्ली रवाना कर दिया गया।

अभी तक की जांच में ड्राइवर की झपकी ही हादसे का मुख्य कारण लग रहा है। सुबह का वक्त और लंबा रूट होने की वजह से नींद आना आम बात मानी जाती है लेकिन इस बार ये लापरवाही भारी पड़ गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ड्राइवर से भी पूछताछ जारी है।

यात्रियों ने बताया कि बस अच्छी स्पीड में थी। अचानक झटका लगा और सब कुछ उलट-पुलट हो गया। एक महिला यात्री तो रोते-रोते बेहोश हो गई थीं। राहगीरों ने भी फौरन मदद की।

उत्तराखंड से दिल्ली आने-जाने वाली बसों में इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। ज्यादातर मामलों में ड्राइवर की लापरवाही या नींद ही जिम्मेदार पाई गई है। अब सवाल ये है कि कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे?