img

रामनगर। जिम कॉर्बेट पार्क से लगे मोहान में एक बाइक सवार युवक की जान लेने वाले खूंखार बाघ को पकड़ने में वन विभाग और पार्क प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। लगभग 40 कर्मचारी बीते 52 दिन से बाघ की तलाश में पार्क में डेरा डाले हैं लेकिन बाघ अभी तक उनकी पकड़ में नहीं आया। बता दें कि 25 सीसीटीवी कैमरों (25 CCTV Camera) से बाघ की निगरानी की जा रही है। बाघ को पकड़ने के लिए हाथी से गश्त और ड्रोन से चलाया सर्च अभियान भी सफल नहीं हो पाया है। खास बात यह है कि इन दिनों भी आबादी के आसपास दो खूंखार बाघ ग्रामीणों द्वारा देखे गए हैं।

गौरतलब है कि बीती 14 जुलाई की शाम छह बजे यूपी के दो युवक बाइक से अल्मोड़ा से रामनगर की तरफ आ रहे थे तभी जिम कॉर्बेट और रामनगर वन प्रभाग की सीमा पर मोहान के पास एक बाघ ने बाइक सवार पर हमला कर दिया था और बाइक पर पीछे बैठे युवक को खींचकर जंगल में ले गया और उसे मार दिया। बताया जा रहा है कि उन्हीं दिनों क्षेत्र में एक और खूंखार बाघ का मूवमेंट देखा गया। इस पर वन विभाग ने दोनों बाघ को पकड़ने का निर्णय लिया और सर्च अभियान शुरू किया। सोमवार को इस अभियान के 52 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी बाघ पकड़ में नहीं आए। पार्क के वाइल्ड लाइफ वार्डन दिनेश सिंह मंगला के मुताबिक पार्क के कर्मचारी नाइट विजन ड्रोन से बाघ पर नजर रख रहे हैं। (25 CCTV Camera)

सबसे लंबा सर्च अभियान

यह कॉर्बेट पार्क में बाघ पकड़ने को अब तक का सबसे लंबा सर्च अभियान बताया जा रहा है। इससे पहले सावल्दे, चोरपानी आदि स्थानों पर आदमखोर हो चुके बाघ को मारने में 49 दिन लगे थे। (25 CCTV Camera)

जिम कार्बेट पार्क के डायरेक्टर डॉ. धीरज पांडे के मुताबिक बाघों को पकड़ने के लिए कर्मचारियों के साथ तीन डॉक्टरों की टीम भी काम कर रही है। बाघों को जल्द ट्रेंकुलाइज कर लिया जाएगा। (25 CCTV Camera)
Sale Kidney: किडनी बेचने अस्पताल पहुंचा युवक, मजबूरी सुन आवाक रह गए डॉक्टर

Tomato Flu केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, कहा, बचने के लिए इन नियमों का करें पालन

--Advertisement--