img

लखनऊ ।। लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों को जेल में भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

  • हजरतगंज में हाल ही में प्रदर्शन के बाद अब राज्यपाल को चिट्ठी लिखने और वीसी को बर्खास्त करने का भी दबाव सरकार पर पड़ने लगा है।
  • शोध छात्र मुलायम सिंह यादव की अगुवाई में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने राज्यपाल राम नाईक को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि छात्रों ने जिस वित्तीय घोटाले का मामला उठाया था और सीएम के सामने प्रदर्शन करने को मजबूर हुए थे, उसकी जांच करवाई जाए। इसके लिए सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के वीसी को बर्खास्त किया जाए। वीसी के पद पर रहते हुए इसकी सही जांच नहीं हो सकती। वीसी की वजह से ही छात्रों को मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा।
  • वीसी की लापरवाही और घोटालेबाजों को संरक्षण देने की वजह से छात्रों को मामला सीएम के सामने उठाने के लिए मजबूर होना पड़़ा। वीसी के बर्खास्त न किए जाने से राज्यपाल की गरिमा को भी ठेस पहुंच रही है।
  • राज्यपाल को चिट्ठी भेजने वाले छात्र नेताओं में मुलायम सिंह यादव, कुंवर रितेश सिंह, सुधांशु बाजपेयी, संजय सिंह यादव, अनिल यादव शामिल हैं। 

YOU MAY READ:

http://upkiran.org/3892

--Advertisement--