www.upkiran.org
गोरखपुर।। हरियाणा के RYAN INTERNATIONAL में हुए प्रद्दुम्न हत्या-कांड की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से दिल दहला देने वाली वारदात की खबर आ गयी।
यहाँ अपनी क्लास टीचर के उत्पीड़न से तंग होकर 5वीं के एक मासूम छात्र ने अपनी जान दे दी। ये प्रकरण यहाँ के एक नामी स्कूल SANT ANTHONY स्कूल का है जहाँ 5वीं कक्षा के 12 वर्षीय छात्र नवनीत प्रकाश ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर दिया।
आत्महत्या करने से पहले 12 साल के नवनीत प्रकाश ने एक सुसाइड-नोट भी लिखा हैजिसमें उसने अपने क्लास-टीचर द्वारा किए गए उत्पीड़न की बात कही है।
अपने मासूम बेटे की मौत से आक्रोशित घरवालों और आस-पास के लोगों ने जेल बाई-पास रोड स्थित इस स्कूल पर पथराव-बाजी कर तोड़फोड़ भी की। फ़िलहाल पुलिस ने शिक्षक और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ आत्म-हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार छात्र के पिता इंटर-कॉलेज में शिक्षक हैं। नवनीत उनका इकलौता बेटा था।
5 साल के मासूम ने अपने टूटे-फूटे शब्दों में जो सुसाइड लेटर लिखा है वो कुछ इस प्रकार है –
पापा, आज मेरा पहला exam था। मेरी class teacher मैम ने मुझे सवा नौ बजे तक रुलाया, खड़ा रखा। वो इसलिए क्योंकि वो चापलूसों की बात मानती है। उनकी किसी बात का विश्वास मत करिएगा। कल उन्होंने मुझे तीन घंटे तक खड़ा रखा। आज मैंने सोच लिया है कि मैं मरने वाला हूं। मेरी आखिरी इच्छा है कि आप मैम को किसी बच्चे को इतनी बड़ी सजा न देने को कहें।
अलविदा,
पापा , मम्मी और दीदी
उपरोक्त सुसाइड-नोट लिखकर उस मासूम छात्र ने घर में ही जहर खा लिया। घटना के समय उसके पापा अपने स्कूल और मां बाजार गई हुई थीं। बाजार से जब नवनीत की मां घर पहुंचीं तो नवनीत अचेत अवस्था में था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
ये रहा सुसाइड लेटर –
उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत अपने पति को दी। उनका रोना सुनकर तबतक पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। छात्र को तत्काल BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी।मासूम नवनीत की जान नहीं बच सकी। उसने बुधवार को दम तोड़ दिया।
फोटोः फाइल
--Advertisement--