img

Up Kiran, Digital Desk: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में उनका नाम भी सामने आ गया है, जिसके चलते मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनसे लंबी पूछताछ की है। यह मामला उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ा है, लेकिन अब इसकी आंच शिल्पा तक भी पहुँच गई है।

घर पर हुई 5 घंटे लंबी पूछताछ: खबरों के मुताबिक, EOW की टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुँची और करीब पाँच घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए। पुलिस ने इस दौरान उनका बयान भी दर्ज किया है। यह पूछताछ इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे पहले शिल्पा के पति राज कुंद्रा से भी इसी मामले में दो बार घंटों तक पूछताछ हो चुकी है। जांच में यह बात सामने आई है कि धोखाधड़ी की रकम का कुछ हिस्सा शिल्पा शेट्टी के बैंक खाते में भी ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समन भेजा था।

क्या है यह पूरा 60 करोड़ का मामला: यह पूरा मामला एक मुंबई के बिजनेसमैन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है।

आरोप: बिजनेसमैन का आरोप है कि साल 2015 से 2023 के बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने अपनी कंपनी 'बेस्ट डील टीवी' के नाम पर उनसे बिजनेस बढ़ाने के लिए लगभग 60.48 करोड़ रुपये लिए।

निवेश का खेल: शिकायत के मुताबिक, शुरू में 75 करोड़ का लोन 12% ब्याज पर मांगा गया था, लेकिन टैक्स बचाने के लिए इसे निवेश की शक्ल दी गई।

पैसे नहीं लौटाए: बिजनेसमैन ने दो किश्तों में यह रकम ट्रांसफर की, लेकिन उन्हें ब्याज तो दूर, मूल रकम भी वापस नहीं मिली।

कंपनी से शिल्पा का इस्तीफा: इस बीच, सितंबर 2016 में शिल्पा शेट्टी ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में पता चला कि वह कंपनी दिवालिया हो चुकी थी।

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या शिल्पा शेट्टी को इन पैसों के लेन-देन की जानकारी थी, या वह इससे पूरी तरह अनजान थीं। अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से जांच आगे बढ़ रही है, उससे लगता है कि शेट्टी परिवार की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं।