Up Kiran, Digital Desk: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। स्टार ओपनर शुभमन गिल अब चोट से पूरी तरह उबरने की राह पर हैं। कोलकाता टेस्ट के दौरान कप्तान रहते हुए दूसरे दिन गर्दन में अचानक चोट लग गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि नस में खिंचाव है और ठीक होने में करीब पांच हफ्ते लगेंगे। तब से गिल मैदान से दूर थे।
अब ताजा अपडेट ये है कि बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA में उनकी रिहैबिलिटेशन शानदार चल रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गिल ने अपनी रिकवरी स्पीड से कोच और फिजियो को हैरान कर दिया है। सब कह रहे हैं कि ये लड़का बहुत जल्दी वापस आएगा।
सबसे बड़ी बात ये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल के खेलने की पूरी संभावना है। अभी तक बीसीसीआई ने टी20 टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि गिल का नाम लगभग पक्का है। अगर पहले मैच में भी वो नहीं खेल पाए तो भी बाकी चार मैचों में वो जरूर नजर आएंगे।
सीरीज का पूरा शेड्यूल ये रहा
- 9 दिसंबर- कटक
- 11 दिसंबर – न्यू चंडीगढ़
- 14 दिसंबर – धर्मशाला
- 17 दिसंबर – लखनऊ
- 19 दिसंबर – अहमदाबाद
2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया इस सीरीज में अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन आजमाना चाहती है। ऐसे में शुभमन गिल जैसे धुआंधार बल्लेबाज की वापसी से मिडिल ऑर्डर और ओपनिंग दोनों मजबूत हो जाएंगे।
_2092246819_100x75.png)
 (1)_1508837994_100x75.jpg)

_623909015_100x75.png)
_2092479952_100x75.jpg)