514 लोगों की हुई मौत- देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 46,254 नए मामले!

img

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 254 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 83,13,877 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 514 लोगों की मौत हो गई, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 1,23,611 हो गई है।

corona hariyana

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,33,787 एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोरोना से अबतक 76,56,478 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 92.09 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में किए गए 12 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 03 नवम्बर को 12,09,609 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 11 करोड़, 29 लाख, 98 हजार 959 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related News