_767622013.png)
Up Kiran, Digital Desk: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत एक बार फिर आतंकी हिंसा की चपेट में आ गया। डेरा इस्माइल खान जिले के रत्ता कुलाची पुलिस ट्रेनिंग स्कूल को शुक्रवार रात आतंकियों ने निशाना बनाया। हमला उस वक्त हुआ जब परिसर में करीब 200 प्रशिक्षु और कर्मचारी मौजूद थे।
ट्रक विस्फोट से शुरू हुई तबाही
आतंकी एक विस्फोटकों से लदे ट्रक के साथ पहुंचे और ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य गेट पर जोरदार धमाका किया। विस्फोट के ठीक बाद, आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में अंदर घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों के पास आधुनिक हथियार और ग्रेनेड थे।
5 घंटे चला ऑपरेशन, 6 आतंकी मारे गए
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तेजी से मोर्चा संभाला। SSG कमांडो, अल-बुर्क फोर्स, एलीट फोर्स और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। पहले तीन आतंकी मारे गए, लेकिन कुछ परिसर के अंदर छिपे रहे। देर रात तक चले ऑपरेशन में तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
शहीद और घायल जवानों की जानकारी
इस पूरे हमले में 7 पुलिसकर्मी शहीद हुए और 13 घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है। शुक्र है कि समय रहते सभी प्रशिक्षुओं और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।
कमांडो ऑपरेशन की निगरानी अफसरों ने खुद की
इस संवेदनशील मिशन की निगरानी खुद डेरा इस्माइल खान के डीपीओ साहिबज़ादा सज्जाद अहमद और आरपीओ सैयद अशफाक अनवर ने की। उन्होंने पूरी रात मोर्चे पर रहकर ऑपरेशन का नेतृत्व किया।
बरामद हुए हथियार और विस्फोटक
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक सामग्री, ग्रेनेड और अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया है और अब सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि कोई खतरा बाकी न रह जाए।