img

राजस्थान में गर्मी निरंतर अपना कहर बरपा रही है। बीते लगभग 15 दिनों से हीटवेव के चलते भयंकर गर्मी पड़ी। राज्य के 20 जिलों में बीते 15 दिनों में पारा 47 डिग्री के आस पास रहा। इतना ही नहीं इस भयंकर गर्मी में 66 लोगों की जान चली गई।

अब की बार मई महीने में भयंकर गर्मी पड़ने की सबसे बड़ी वजह ये रही कि इस बार राजस्थान में इस महीने बारिश नहीं हुई। जबकि बीते दो वर्षों में इतनी भयंकर गर्मी नहीं रही क्योंकि उस समय मई में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश हुई। मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। कोई भी पश्चिम विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ।

वहीं अब इस जून महीने में राजस्थान में इतनी अधिक गर्मी नहीं रहने वाली है क्योंकि महीने की शुरुआत के साथ ही ये पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसके असर से दो दिन तक वर्षा होने और आंधी चलने की संभावना रहेगी।

आपको बता दें कि राज्य की अगर चर्चा करें 2 साल पहले की तो भयंकर गर्मी पड़ने के चलते पारा 45 से 46 डिग्री के आसपास रहा। मगर इस बार राजस्थान में पारा 49 डिग्री के ऊपर पहुंच गया।