इस राज्य में जारी कोरोना का कहर, सामने आए 718 नए मामले

img

जोधपुर॥ राजधानी जयपुर में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला दोबारा शुरु हो गया है। शनिवार सुबह जयपुर में 136 और संक्रमित मिले। इसके साथ ही जयपुर में संक्रमित की संख्या 12 हजार 247 हो चुकी है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में राज्य में सर्वाधिक 12 हजार 953 संक्रमित है।

corona sample

शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 26 जिलों में 718 और नये संक्रमित बढ़े है, अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 88 हजार 515 हो चुकी है। कोरोना से 8 मरीजों की मौत हुई है, इनके साथ ही मृतकों संख्या 1116 हो चुकी है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार सवेरे तक कोरोना के संक्रमण से जयपुर में 3, अलवर में 2 तथा दौसा, नागौर व सीकर जिले के 1-1 मरीज ने दम तोड़ दिया। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 136, कोटा में 103 नए मरीजों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, अजमेर में 77, अलवर में 75।

जोधपुर में 52, बीकानेर व झालावाड़ में 26-26, झुंझुनूं में 22, टौंक व जैसलमेर में 20-20, सवाई माधोपुर में 19, बारां में 17, पाली में 16, चित्तौडग़ढ़ में 14, नागौर व बूंदी में 13-13, धौलपुर में 10, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, भरतपुर व चूरु में 8-8, बाड़मेर में 7, उदयपुर, बांसवाड़ा, सीकर व सिरोही में 5-5 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

 

Related News