पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम की नौकरी का प्रलोभन देकर नौजवानों को फंसाने वाले बजाज फाइनेंस कंपनी के तथाकथित कर्मी चंदन मालाकार सहित नौ साइबर ठगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने 25 फोन के साथ 28 सिम कार्ड, 23 एटीएम कार्ड, 17 पासबुक सहित कई और सामान बरामद किए हैं।
एसपी दीपक कुमार शर्मा और साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि अरेस्ट आरोपितों में हजारीबाग के गोरहर थाना इलाके के बंदासिंघा दीपक कुमार, जमुआ के परगोडीह निवासी सिकंदर राय, डुमरी के जामतारा निवासी मोहम्मद सिराज, सरिया के नगर केशवरी निवासी विकास मंडल, राजू मंडल, देवरी के अभिषेक मिश्रा, हीरोडीह के चुगलखार निवासी शैलेंद्र सिंह, जमुआ के मोती साहा और जमुआ के भूपतडीह निवासी चंदन मालाकार शामिल हैं।
पुलिस अफसरों ने बताया कि अरेस्ट जालसाजों को वर्क फ्रॉम होम की नौकरी का लालच देकर उनकी गढ़ाई कमाई को ठगा करते थे। एसपी के अनुसार, इस गिरोह का मास्टर माइंड खुद जमुआ का चंदन मालाकार ही था, जो गिरोह को गाइड करता था। फिलहाल, बीते पांच महीने में पुलिस ने जिले के साथ कई दूसरे जनपद से 194 साइबर ठगों को जेल भेज चुकी है।
--Advertisement--