
smuggling in school van: बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया। पुलिस ने एक स्कूल वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। ये वैन जयपुर-बांका मुख्य मार्ग पर बलियास मोड़ के पास पकड़ी गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से बिहार की ओर शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। कार्रवाई के दौरान वैन का ड्राइवर पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत हरकत में आई और पीले रंग की मैक्सिमो मिनी वैन (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11T 5059) का पीछा किया। बलियास मोड़ पर वैन को रोकने में सफलता मिली, मगर ड्राइवर मौके से भाग निकला। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक स्कूल वैन में शराब की तस्करी हो रही है। हमने तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई की और वैन को पकड़ लिया। वैन को थाने लाया गया, जहां तलाशी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
जांच कर रहे अफसरों ने वैन की गहन तलाशी ली तो सीटों और छत के अंदर छिपाई गई 929 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। कुल 319.1 लीटर शराब की इस खेप की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
अफसरों ने बताया कि वैन में शराब की तस्करी के लिए खास तौर पर एक गुप्त तहखाना बनाया गया था। ये वही वैन थी, जिसका इस्तेमाल बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए किया जाता था।
--Advertisement--