Up Kiran, Digital Desk: क्रिकेट के मैदान से एक ऐसी खबर आ रही है जो शायद भारतीय टीम के करोड़ों चाहने वालों को मायूस कर सकती है। भारत के सबसे धारदार तेज़ गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य अब खतरे में दिखाई दे रहा है। एक तरफ वो रणजी ट्रॉफी में अपनी लय हासिल करने के लिए 93 ओवर से ज़्यादा की गेंदबाजी कर चुके हैं, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की राह उलझती नज़र आ रही है।
साल 2023 के वनडे विश्व कप के तुरंत बाद एड़ी की गंभीर चोट के चलते शमी लम्बे समय के लिए खेल से बाहर हो गए थे। उन्हें इस चोट से उबरने के लिए सर्जरी भी करानी पड़ी। 35 वर्ष के इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। हैरानी की बात यह है कि उस मैच के बाद से, उन्हें किसी भी फॉर्मेट की टीम में जगह नहीं मिली है।
टेस्ट और टी20 से बाहर, अब वनडे पर भी संकट!
भारतीय क्रिकेट तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और जिस तरह से युवा प्रतिभाओं को मौका मिल रहा है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शमी के 197 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में और संख्या शायद ही जुड़ पाए। प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप जैसे नए तेज़ गेंदबाज़ों के आने से, शमी टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह लगभग खो चुके हैं।
उनके पास अब एकमात्र उम्मीद एक दिवसीय क्रिकेट ही बचती है। मगर यहाँ भी एक बड़ा सवालिया निशान है। अगला वनडे विश्व कप 2027 में होगा और तब तक शमी 37 साल के हो चुके होंगे। चोटों से जूझते रहे इस तेज़ गेंदबाज़ को टीम में बनाए रखने का जोखिम भारतीय चयनकर्ता शायद ही उठाएँ। उनके घुटने की समस्या भी उनके करियर पर लगातार हावी रही है।
चयनकर्ताओं से नाराजगी, पर बोर्ड का दावा कुछ और
शमी ने हाल ही में खुले तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उनकी फिटनेस या वापसी को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं की। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सूत्र इस बात से सहमत नहीं हैं।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय चयन समिति और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के सहयोगी स्टाफ ने शमी से कई बार संपर्क किया है। अधिकारी ने इशारा किया कि जब भारत को इंग्लैंड में बुमराह के तीन टेस्ट से ज्यादा न खेलने के कारण तेज़ गेंदबाज़ों की सख़्त ज़रूरत थी, तब चयन समिति बेताब थी कि शमी अपनी सेवाएं दें।
_2092246819_100x75.png)
 (1)_1508837994_100x75.jpg)

_623909015_100x75.png)
_2092479952_100x75.jpg)