img

family found dead at home: पुलिस ने बताया कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सोमवार को कर्नाटक के मैसूर में एक अपार्टमेंट में एक बुजुर्ग और एक किशोर सहित चार सदस्यों का परिवार मृत मिला। जानकारी के अनुसार, ये घटना मैसूर के विश्वेश्वरैया नगर में हुई।

जांच अफसरों ने बताया कि मृतकों की पहचान चेतन (45), उसकी पत्नी रूपाली (43), उनके बेटे कुशाल (15) और चेतन की मां प्रियंवदा (62) के रूप में हुई है। बाकी सदस्यों को ज़हर दिए जाने की आशंका है, जबकि चेतन का शव फंदे से लटका मिला।

शुरू की जांच का हवाला देते हुए एक आला पुलिस अधिकारी ने कहा कि चेतन ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर खिलाकर उनकी हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उनकी मौत के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि 15 जनवरी को राजस्थान से कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था। यहां दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बाजालीज क्षेत्र में उत्तराखंड के 4 श्रद्धालुओं के शव मिलने से हाहाकार मच गया था. ये सभी लोग एक ही परिवार के थे. चारों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने राजस्थान से लेकर उत्तराखंड तक दहशत फैला दी थी।