Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर आज उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब टर्मिनल 3 के पास खड़ी एयर इंडिया की एक बस में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी. गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह घटना हुई, बस खाली थी और उसमें कोई भी क्रू मेंबर या यात्री सवार नहीं था.
यह घटना IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर हुई, जहां एयर इंडिया के क्रू को ले जाने वाली एक बस पार्किंग में खड़ी थी. आग की लपटें बस से कुछ ही दूरी पर खड़े एक एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के बेहद करीब पहुंच गई थीं, जिससे एक बड़े खतरे की आशंका पैदा हो गई थी.
हालांकि, एयरपोर्ट पर तैनात अग्निशमन विभाग (फायर ब्रिगेड) की टीम ने बिना कोई देरी किए तुरंत मोर्चा संभाल लिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंचीं और कुछ ही मिनटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
उनकी इस तेजी और मुस्तैदी की वजह से न केवल आग को विमान तक पहुंचने से रोक लिया गया, बल्कि एक बड़ी अनहोनी भी टल गई.
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विमान को भी सुरक्षित हटा लिया गया था और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है.
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)