Teenager commits suicide: बाल सुधार गृह पौड़ी में एक नाबालिग बच्चे ने खुदकुशी कर ली। पोक्सो के मामले में किशोर सुधार गृह में पिछले जून माह से था। स्थानीय प्रशासन व पुलिस अफसरों ने घटना स्थल का मुआयना किया।
मामले में एक आला अफसर ने बताया कि बाल सुधार गृह में 17 वर्षीय एक किशोर ने बाथरुम में टी-शर्ट के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिससे पूरे क्षेत्र में अपरा तफरी मच गई। किशोर पोक्सो के एक केस में पिछले 29 जून 2024 से सुधार गृह में था। केस की जांच की जा रही है।
_383939472_100x75.png)
_549138641_100x75.jpg)
_2138976664_100x75.jpg)
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)