img

 मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से वक्फ कानून लागू होने के बाद पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। यहां शासकीय भूमि पर बनाए गए एक अवैध मदरसे को नोटिस जारी होने के बाद खुद ही गिरा दिया गया। बताया गया कि यह मदरसा जिले की बीडी कॉलोनी के पास कीमती सरकारी जमीन पर वर्षों से संचालित हो रहा था।

मामला उस समय तूल पकड़ गया जब स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा से शिकायत की कि उक्त मदरसा अवैध रूप से संचालित हो रहा है और वहां संदिग्ध गतिविधियों की आशंका भी जताई गई। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम संजय नागवंशी ने मदरसा संचालक को नोटिस थमा दिया।

नोटिस मिलते ही गिराया गया निर्माण

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन से नोटिस मिलते ही मदरसा संचालक ने खुद मजदूर और जेसीबी लगाकर निर्माण को गिरवा दिया। प्रशासन का कहना है कि इस भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पहले भी कई बार आ चुकी थी, लेकिन स्पष्ट कानूनी स्थिति न होने के कारण कार्रवाई लंबित थी। अब वक्फ अधिनियम लागू होने के बाद अवैध निर्माणों की जांच और कार्रवाई में तेजी लाई गई है।

प्रशासन का कड़ा संदेश

वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि यह मदरसा अब्दुल रऊफ कादरी नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो स्थानीय निवासी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि रऊफ ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मदरसे की आड़ में कुछ संदिग्ध गतिविधियां शुरू कर रखी थीं।

प्रशासन की ओर से यह साफ किया गया है कि शासकीय जमीनों पर किसी भी तरह का गैरकानूनी कब्जा या गतिविधि अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद जिले में अन्य ऐसे मामलों की भी जांच शुरू हो गई है।