img

Up kiran,Digital Desk : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों ने सोशल मीडिया पर जानबूझकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करके अपनी छवि खराब करने और उत्तराखंड में दंगे फैलाने की साजिश रची।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) और आम आदमी पार्टी (आप) इस साजिश के सूत्रधार हैं। शिकायत में वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के लिंक भी पुलिस को सौंपे गए हैं, ताकि जांच में सबूत के तौर पर काम लिया जा सके।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इससे पहले भी उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के नाम पर सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री फैलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और इसका मकसद राज्य में अशांति फैलाना है। इसके चलते त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।