img

पाकिस्तान में सोमवार 23 जनवरी को ग्रिड फेल होने के कारण 117 ग्रिड बंद हो गए। इससे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची समेत लगभग पूरे पाकिस्तान में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

समाचार एजेंसी के अनुसार, पाकिस्तान के 90 प्रतिशत वित्तीय केंद्र प्रभावित हुए हैं, इन क्षेत्रों में सभी लेनदेन रुके हुए हैं। बिजली नहीं रहने से मुख्य रूप से मुख्य शहर में दैनिक गतिविधियां ठप हो गई हैं. ऐसे में अब एक अलग ही वायरल फोटो चर्चा में आ गई है.

ट्विटर अकाउंट @YanaMir पर शेयर की गई यह तस्वीर धरती का नजारा दिखाती है। इसमें सभी देश रोशनी से जगमगाते नजर आ रहे हैं। मगर पाकिस्तान में बिजली कटौती से पाकिस्तान अंधेरे में दिख रहा है. यही कारण है कि पाकिस्तान पृथ्वी के नक्शे से गायब हो गया है। तो वहीं पाक यूजर बोले- लगता है हमें आजादी की जिद छोड़ देनी चाहिए। 

इस बीच यह फोटो भले ही फर्जी हो, मगर पाकिस्तान में बिजली की दिक्कत उतनी ही वास्तविक है। पाकिस्तान सरकार ने शाम के बाद बिजली के इस्तेमाल पर गंभीर प्रतिबंध लगा दिया है। खासतौर पर बिजली बचाने के कई उपाय किए गए हैं जैसे शादी समारोह रात 10 बजे के भीतर संपन्न हो जाएं, सभी दफ्तर सूर्यास्त के बाद नहीं चलेंगे।पाकिस्तान में जहां 13 हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली की मांग है, वहीं वर्तमान में सिर्फ नौ हजार मेगावाट उपलब्ध हैं।

--Advertisement--