img

शिरोमणि अकाली दल ने 6 लोकसभा सीटों पर आज प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने दूसरी लिस्ट की घोषणा की है। दल ने बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल पर दांव खेला है।

सुखबीर सिंह ने फिरोजपुर से वरदेव सिंह नोनी मान, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल को उम्मीदवार बनाया है। अकाली दल ने चंडीगढ़ सीट से हरदीप सिंह बटरेला को रणभूमि में उतारा है।

आज दल में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी को जालंधर से टिकट दिया गया है। केपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं। दल को जालंधर और होशियारपुर सीट से कोई असरदार नाम नहीं मिल रहा है, ऐसे में केपी दल के चुनावी गणित में पूरी तरह फिट बैठ रहे हैं।

बता दें कि महिंदर सिंह केपी जालंधर के दलित समुदाय में मजबूत पकड़ भी रखते हैं। यहां तक कि केपी चन्नी के करीबी बताए जाते हैं। वो सन् 2009 में जालंधर से सांसद बने थे। सन् 2014 में होशियारपुर से विजय सांपला से वो हार गए थे। वो तीन मर्तबा विधायक और प्रदेश में दो बार मंत्री रह चुके हैं।

--Advertisement--